Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पुंछ हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

पुंछ हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

By Abhimanyu 
Updated Date

Army Released Sketch of Terrorists: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के काफिले पर हमले में एक जवान विक्की पहाड़े (Vicky Pahade) इलाज के दौरान शहीद हो गए थे, जबकि चार अन्य सैन्य कर्मी घायल हो गए। इस हमले के बाद से सुरक्षा बलों की टीम आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं। वहीं, अब सेना ने हमले में शामिल दो आतंकवादियों का स्केच (Sketch) जारी किया है।

पढ़ें :- मुर्शीदाबाद हिंसा पर बोलीं CM ममता बनर्जी, 'दंगे मत भड़काओ, हमने वक्फ कानून नहीं बनाया'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के काफिले पर हमले में शामिल दोनों पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) के स्केच (Sketch) जारी कर इनाम की घोषणा की गयी हैं। जिसमें आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि शनिवार (4, मई) शाम को पुंछ जिले के शाहसितार के पास आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के बाद से आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के बाद से सशस्त्र बलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए सशस्त्र बुलेटप्रूफ वाहनों और डॉग स्क्वॉड को लगाया है। इससे पहले रविवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का भी दौरा किया था। एडिश्नल डायरेक्टर जनरल ने बताया कि हमले के बाद कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।

Advertisement