Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care: हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोईंग स्किन के लिए गुलाबजल में मिलाकर लगा लें ये चीज

Skin Care: हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोईंग स्किन के लिए गुलाबजल में मिलाकर लगा लें ये चीज

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चेहरे पर गुलाबी निखार की चाहत हर किसी की होती है। इसके लिए लोग पता नहीं कौन कौन से ब्यूटी प्रोडक्टों का इस्तेमाल करते है। आज हम आपको बिल्कुल आसान सा स्किन केयर रुटीन बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप न सिर्फ अपनी स्किन से संबंधित तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकती है बल्कि स्किन को हेल्दी,सॉफ्ट और ग्लोईंग बना सकती है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

गुलाबजल में विटामिन ई मिलाकर रात में फेस मसाज करने से आपके फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगी साथ ही, चेहरे की डेड स्किन सेल्स भी निकल आएंगी। यह स्किन की जलन और लालिमा को भी खत्म कर सकता है। इसके इस्तेमाल से चेहरा नैचुरली मॉइश्चराइज हो सकता है और रंगत में भी सुधार होगी।

वहीं, सर्दियों के मौसम में ये नुस्खा आपकी रूखी स्किन पर नमी बनाए रखने का काम कर सकता है। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है। यह पिंपल्स के दाग-धब्बे को भी कम करने में मदद करता है। रात में इससे फेस को मसाज करने के बाद सुबह स्किन खिली-खिली नजर आएगी।

गुलाब जल में विटामिन ई मिलाकर फेस मसाज करने के लिए सबसे पहले गुलाब जल में विटामिन ई की कुछ बूंदें मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
इसके बाद अपने चेहरे को धीरे-धीरे मसाज करें। 10-15 मिनट तक मसाज करें। अब आप गर्म पानी से चेहरा वॉश कर लीजिए। सुबह चेहरा दमकता हुआ नजर आएगा।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर
Advertisement