चेहरे पर गुलाबी निखार की चाहत हर किसी की होती है। इसके लिए लोग पता नहीं कौन कौन से ब्यूटी प्रोडक्टों का इस्तेमाल करते है। आज हम आपको बिल्कुल आसान सा स्किन केयर रुटीन बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप न सिर्फ अपनी स्किन से संबंधित तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकती है बल्कि स्किन को हेल्दी,सॉफ्ट और ग्लोईंग बना सकती है।
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
गुलाबजल में विटामिन ई मिलाकर रात में फेस मसाज करने से आपके फेस पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगी साथ ही, चेहरे की डेड स्किन सेल्स भी निकल आएंगी। यह स्किन की जलन और लालिमा को भी खत्म कर सकता है। इसके इस्तेमाल से चेहरा नैचुरली मॉइश्चराइज हो सकता है और रंगत में भी सुधार होगी।
वहीं, सर्दियों के मौसम में ये नुस्खा आपकी रूखी स्किन पर नमी बनाए रखने का काम कर सकता है। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है। यह पिंपल्स के दाग-धब्बे को भी कम करने में मदद करता है। रात में इससे फेस को मसाज करने के बाद सुबह स्किन खिली-खिली नजर आएगी।
गुलाब जल में विटामिन ई मिलाकर फेस मसाज करने के लिए सबसे पहले गुलाब जल में विटामिन ई की कुछ बूंदें मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
इसके बाद अपने चेहरे को धीरे-धीरे मसाज करें। 10-15 मिनट तक मसाज करें। अब आप गर्म पानी से चेहरा वॉश कर लीजिए। सुबह चेहरा दमकता हुआ नजर आएगा।