Benefits of ilRaw Milk: दूध सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये शायद ही कोई हो जिसे न पता है। पर क्या आप जानते है दूध सेहत के साथ साथ चेहरे पर लगाना के भी चमत्कारी फायदे हैं। खासकर अगर दूध कच्चा हो तो फायदे अधिक होते है।
पढ़ें :- Side effects of washing face with hot water: सर्दियों में चेहरा धोने के लिए कहीं आप भी तो नहीं करते गर्म पानी का इस्तेमाल, जान लें होने वाले साइड इफेक्ट्स
कच्चा दूध (Raw Milk) में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक पायी जाती है, इसे लगाने से स्किन में कसाव आता है। इसके अलावा दूध में फैट प्रचुर मात्रा पाया जाता है इसे मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
लैक्टिक एसिड का अच्छा सोर्स होने के कारण कच्चा दूध (Raw Milk) स्किन को टाइट करता है। साथ ही कच्चा दूध स्किन की टैनिंग को भी कम करता है और रंगत को निखारने (beneficial in improving complexion) का काम करता है। इतना ही नहीं अगर आप नियमित रूप से डेली सुबह उठने के बाद कच्चे दूध से चेहरे को साफ करती है। तो इसका फर्क आप खुद भी महसूस करती है।
रात में सोते से पहले फेस पर कच्चा दूध (Raw Milk) लगाने से स्किन हेल्दी लगने लगती है। चेहरे की टोनिंग करने पर आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिल जाए जाएगा।
इससे स्किन पोर्स में भी कसाव आता है और त्वचा की सैगिंग की परेशानी कम हो जाती है। यनि समय से पहले अगर आपकी त्वचा में ढीलापन आ रहा है तो वह कम हो जाता है। कच्चे दूध (Raw Milk) से फेशियल टोनिंग करने से चेहरे पर चढ़ी डेड स्किन की परत भी हट जाती है।
पढ़ें :- Skin care: फ्रिज में रखी मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, चमक के साथ साथ निखर उठेगा चेहरा
कच्चे दूध में कॉटन बॉल को डिप करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं और इससे चेहरे की मसाज करें। आप इसे आंखों के आस पास भी लगा सकती हैं। इसे त्वचा डीप मॉइश्चराइज होती है और चेहरे के काले दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाते हैं। इससे त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है, जिससे रंग भी निखरता है। आप दिन में एक बार कच्चे दूध (Raw Milk) से चेहरे की मसाज जरूर करें।