Skoda Cars Recall : स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी तीन लोकप्रिय गाड़ियों स्लाविया, कुशाक और काइलाक को वापस बुलाया है। कंपनी ने इन तीनों मॉडलों की 25,772 से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। इसकी वजह इन कारों में पाई गई एक तकनीकी खराबी( technical fault) है।
पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान
यह खराबी पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर इन कारों को सामने से टक्कर लगती है, तो पीछे की सीटबेल्ट बकल लैच प्लेट(Seatbelt Buckle Latch Plate) टूट सकती है। ऐसी स्थिति में पीछे की बीच वाली सीटबेल्ट असेंबली की वेबिंग, पीछे की दाईं सीटबेल्ट के बकल के साथ ठीक से काम नहीं कर पाएगी, जिससे यात्रियों को चोट लगने का खतरा हो सकता है।
कंपनी ने बताया है कि यह रिकॉल 24 मई 2024 से 1 अप्रैल 2025 के बीच बनी इन तीनों कारों की यूनिट्स के लिए है। स्कोडा ऑटो इंडिया प्रभावित वाहन मालिकों से खुद संपर्क करेगी और उनकी कारों को मुफ्त में ठीक किया जाएगा। ग्राहकों को इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।