Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone News: एपल ने आईफोन के लिए जारी किए 30 नए इमोजी, देखिए

Smartphone News: एपल ने आईफोन के लिए जारी किए 30 नए इमोजी, देखिए

By शिव मौर्या 
Updated Date

Smartphone News: एपल कंपनी ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। एपल ने अपना लेटेस्ट आईओएस iOS 16.4 अपडेट डेवलपर बीटा जारी कर दिया है। नए अपडेट के साथ कंपनी ने कई रोमांचक अपडेट किए हैं, जिसमें 30 नए इमोजी भी शामिल है। नए आईओएस के साथ यूजर्स को नए इमोजी जैसे नई स्माइली, शेकिंग हेड, नए जानवर जैसे मूस और हंस के साथ पिंक कलर का नया हार्ट भी शामिल किया है।

पढ़ें :- Smartphone News: OnePlus 9 5G फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कीमत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने 30 नए इमोजी ​जारी किए हैं। नए इमोजी में स्माइली, शेकिंग हेड, नए जानवर जैसे मूस और हंस, अदरक, मटर, फोल्डिंग हैंड फैन, बांसुरी, गधा, जेलीफिश जैसे इमोजी शामिल हैं। लिस्ट में पिंक कलर का नया हार्ट भी शामिल है।

बता दें कि, नए आईओएस से साथ कई नए अपडेट भी मिलने वाले हैं। iOS 16.4 में वेब एप सफारी में नए फीचर्स और क्षमताओं को जोड़ा गया है, जैसे यूजर्स को पुश नोटिफिकेशन का एक्सेस और थर्ड पार्टी ब्राउजर में यूजर्स को होम स्क्रीन पर वेबसाइट को जोड़ने और इंटरफेस दिखाने की अनुमति मिलेगी। iOS 16.4 में एक नया 5G स्टैंडअलोन” फीचर भी जोड़ा गया है जो 3Gbps तक की फास्ट इंटरनेट स्पीड प्रदान कर सकता है।

 

 

पढ़ें :- Smartphone News: फोल्डेबल फोन को बाजार में उतारने की तैयारी में OnePlus, इनसे मिलेगी कड़ी टक्कर
Advertisement