Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पिकप सहित दो लाख कि तस्करी का सामान बरामद

पिकप सहित दो लाख कि तस्करी का सामान बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : खनुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान देर शाम को एक पिकप वाहन पर लदा माल व अभियुक्त अरशद पुत्र अहमद निवासी पोखर भिंडा उर्फ बनरहवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष को बरामद कर हिरासत में लिया है. पुलिस ने धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सौप दिया गया.

पढ़ें :- यूपी को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और आएगी  तेजी : सीएम  योगी

चौकी प्रभारी खनुआ गंगाराम यादव ने बताया कुल सामान चप्पल 13 गत्ता,PVC बोतल चार गत्ता, होयस ब्रा 5 गत्ता,हेड 29 गत्ता,एक पिकप वाहन यूपी 56 टी 6334 बरामद हुआ है.बरामद कुल सामान की कीमत करीब दो लाख रूपये आंका गया है.

Advertisement