Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Mystery: एक तरफ बर्फ से ढके पहाड़, दूसरी तरफ जमीन से निकलता उबलता हुआ पानी, क्या है ये चमत्कार, रहस्य, राज…

Mystery: एक तरफ बर्फ से ढके पहाड़, दूसरी तरफ जमीन से निकलता उबलता हुआ पानी, क्या है ये चमत्कार, रहस्य, राज…

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तराखंड के चमोली में तपोवन जोशीमठ में पहाड़ी के नीचे उबलते पानी का रहस्य हर किसी को चौंका देता है। एक तरफ पहाड़ों पर बर्फ की चादर ढकी हुई दिखाई देती है। तापमान माइनस में लोगो के दांतों को कीट कीटा देता है। घुमने के लिए बेहद खूबसूरत और आकर्षक जगह है।

पढ़ें :- UP Weather Alert : यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में चार दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने सुनाई खुशखबरी

वहीं दुसरी तरफ जमीन के अंदर से निकल रहे उबलते पानी लोगो के बीच बेहद आकर्षण और रहस्य का केंद्र हमेशा से रहा है। हर कोई इस उबलते पानी का राज समझ नहीं पाया है। आखिर इतने ठंडे इलाके में भी जमीन से उबलता हुआ पानी कैसे निकलता है।

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Massive Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

जमीन के अंदर से गर्म पानी पूरी ताकत से ऊपर की तरफ निकलता नजर आता है। वो भी जमीन के अंदर से खौलता हुआ पानी निकल रहा है। यहां आनेे वाले पर्यटकों के गले में अक्सर ये बात नहीं उतरती कि आखिर ये है क्या चमत्कार या फिर कोई रहस्य।

आखिर इसके पीछे की वजह ही क्या है कि एक तरफ बर्फ की चादर से ढके हुए पहाड़ तो दू,री तरफ जमीन से निकलता उबलता पानी। जिसमें यहां आने वाले कभी अंडे तो कभी आलू उबालते नजर आते है।जोशीमठ के तपोवन में जमीन से निकलते हुए उबलते पानी ने सबको चौंका दिया है।

Advertisement