मुंबई। बॉलीवुड की नई जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई, धमाका हो गया है। लेकिन सबसे बड़ा असर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने छोड़ा है। ये कहना सही होगा कि उन्होंने पूरा शो लूट लिया, सच में कम होगा। अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसका पूरा श्रेय उनकी नई फिल्म ‘धुरंधर’ (Film ‘Dhurandhar’) को जाता है, जिसमें उन्होंने रहमान डकैत (Rahman Dacoit) का किरदार निभाया है। उनका अभिनय लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस फिल्म में उनके किए गए डांस स्टेप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय ने यह डांस स्टेप्स अपने पिता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) से कॉपी किए हैं।
पढ़ें :- फिल्म 'धुरंधर' जल्द ही और बड़े रिकॉर्ड कर सकती है अपने नाम , कहां जाकर रुकेगी कमाई?
वायरल वीडियो
Akshaye Khanna copied the steps of his father Vinod Khanna sahab in #Dhurandhar
— Siddharth Mathur (@TheSidMathur) December 9, 2025
पढ़ें :- आदित्य धर ने ध्रुव राठी को दिया करारा जवाब , बोले- ‘ये सुनामी 2026 तक जारी रहेगी…
फिल्म का गाना ‘FA9LA’ और उसमें अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। इसी बीच उनके पिता, मशहूर अभिनेता स्वर्गीय विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का एक पुराना वीडियो भी ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। यह वीडियो साल 1989 में लाहौर में हुए एक चैरिटी कार्यक्रम का है। लोगों ने नोटिस किया कि विनोद खन्ना के हाथ के हाव-भाव बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसा आजकल अक्षय खन्ना ‘धुरंधर’ के गाने में कर रहे हैं।
तो क्या अक्षय ने किए विनोद खन्ना के डांस स्टेप्स की नकल?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय के को-स्टार दानिश पंडोर ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘FA9LA’ गाने के ये वायरल डांस स्टेप्स पहले से कोरियोग्राफ नहीं थे। लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) में शूटिंग के दौरान अक्षय ने अचानक खुद ही ये स्टेप्स कर डाले। डायरेक्टर आदित्य धर (Director Aditya Dhar) ने उन्हें पूरी छूट दे दी थी कि जो मन में आए करो। एक टेक में अक्षय ने ऐसा डांस किया कि सेट पर मौजूद हर शख्स दंग रह गया और तालियां बजने लगीं।
NVM I got it, Akshaye Khanna has copied his father in Dhurandhar. https://t.co/Nq36MavWaK pic.twitter.com/H0dU0hb36R
पढ़ें :- ‘रहमान डकैत’ अक्षय खन्ना के वायरल डांस पर शिल्पा शेट्टी ने थिरकाए कदम, देखें वायरल वीडियो
— Shah (@Shahhoon1) December 9, 2025
फैंस ने किए कमेंट
वायरल हो रहे इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अपने पापा की कॉपी की है’, एक और फैन ने लिखा, ‘अक्षय खन्ना ने धुरंधर में अपने पिता विनोद खन्ना साहब के स्टेप्स को कॉपी किया है।’
फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में
फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म ने आज अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 154.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो अभी पूरे दिन में बदलेगा।