Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Trick to Identify Bitter Cucumber: ऐसी ट्रिक जिसे देखते ही आप पहचान लेगे ये ‘खीरा है कड़वा’

Trick to Identify Bitter Cucumber: ऐसी ट्रिक जिसे देखते ही आप पहचान लेगे ये ‘खीरा है कड़वा’

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

kadave kheere ko pahachanane ke trik: गर्मियों में सेहत के चलते हर घर में खीरे का भरपूर सेवन किया जाता है। घरों में सलाद से लेकर रायता तक खीरे से बनाया जाता है। क्या हो अगर सलाद या रायते में कड़वे खीरे का स्वाद आ जाएं…मजा किरकिरा हो जाता है।

पढ़ें :- मुंबई में छह महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित, भारत में ये नौंवा केस, जानें क्या है यह वायरस और कैसे बरतें सावधानियां

क्या हो अगर खीरा (cucumber) खरीदने से पहले ही आपको पता चल जाएं कि ये खीरा कड़वा है। तो चलिए फिर आज हम आपको बताते है कड़वे खीरे की पहचान। खीरा खरीदने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो आपका खीरा कड़वा नहीं निकलेगा।

बाजार में कई तरह के खीरे (cucumber) मिलते हैं। छोटे, बड़े, मोटे और पतले से लेकर कई खीरे टेढ़े-मेढ़े आकार के भी होते हैं। आप कोशिश करें कि बड़ा खीरा न खरीदें। आप छोटे और मीडियम साइज का खीरा खरीदें। साथ ही ताजा और सख्त खीरा ही खरीदें, जो दबाने पर न दबे, क्योंकि वह बासी और कड़वा हो सकता है।

खीरा लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि खीरा (cucumber) ज्यादा मुलायम न हो। क्योंकि मुलायम खीरे अंदर से गले हुए हो सकते हैं। साथ ही उस खीरे में अधिक बीज भी हो सकते हैं। इसलिए खरीदते समय खीरे को दबाकर देख लें।

पढ़ें :- शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने पर आज से ही शुरु कर दें इन चीजों का सेवन

अगर आप बाजार में खीरा (cucumber) खरीदने गए हैं तो सिर्फ उसके आकर्षक हरे रंग को ही देखकर न खरीद लें। खीरा खरीदते समय ध्यान से देखें कि छिलका अगर गहरा हरे रंग का हो और कहीं-कहीं पीलापन हो तो समझ लें की वो खीरा अच्छा है और वह कड़वा नहीं होगा। यह देसी खीरे की पहचान है और देसी खीरे का स्वाद काफी अच्छा होता है।

अगर आप बाजार में खीरा (cucumber) खरीद रहे हैं तो इस बात पर ध्यान दें कि खीरा कहीं से कटा हुआ और मुड़ा हुआ न हो क्योंकि वो खीरा कड़वा या खराब हो सकता है।

खरीदने के बाद भी अगर आप स्वाद को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो उसे काटने से पहले उसके ऊपरी हिस्से को थोड़ा सा काट लें और कटे हुए भाग पर नमक रगड़ लें।

पढ़ें :- हाई सोडियम से भरपूर ऐसी चीजें, जिनका सेवन सेहत के लिए होता है फायदेमंद

आप खीरे के दोनों साइड ऐसे कर सकते हैं। ऐसा करने से खीरे (cucumber) की कड़वाहट झाग बनकर बाहर निकल जाती है। इसके अलावा खीरा काटने से कुछ देर पहले उस पर कुछ कट लगाकर छोड़ दें इसके बाद जब आप खीरा खाएंगे तो वह कड़वा नहीं निकलेगा।

Advertisement