बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान का शुक्रवार को अपना 54वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया। उन्होंने बीते दिन परिवार और दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्टर सोहेल खान की बर्थडे पार्टी बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में हुई थी जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स सहित कई करीबी शामिल हुए थे।
पढ़ें :- सलमान ने अपनी मां के 83वें बर्थडे पर शेयर की स्पेशल पोस्ट, भाई सोहेल खान संग डांस करती दिखी मदर इंडिया
बर्थडे पार्टी में अरबाज खान की पत्नी शूरा खान स्टाइलिश अंदाज में नजर आयीं। शूरा ने रेड कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था और वे काफी प्यारी लग रही थीं। शूरा ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था और अपने रेड आउटफिट के साथ व्हाइट शूज पेयर किए थे।
हालांकि इस दौरान अरबाज शूरा के साथ नजर नहीं आए लेकिन स्टार वाइफ ने पैप्स को स्माइल के साथ खूब पोज दिए। अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपने चाचू सोहेल की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। अरहान इस दौरान ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम के साथ कैप लगाए काफी हैंडसम लग रहे थे। अरहान ने लेदर जैकेट अपने हाथ में कैरी की हुई थी। वहीं बर्थडे पार्टी में एक्टर बॉबी देओल अपनी पत्नी के साथ विश करने पहुंचे थे।
पढ़ें :- Sohail Khan को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल संग दिखे एक्टर तो फैंस बोले- सलमान ही सिंगल हैं...
एक्टर बॉबी देओल ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग दिख रहे थे। हालांकि बॉबी की पत्नी तान्या इस दौरान सारी लाइमलाइट चुराती नजर आईं। बेज कलर की शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट और मैचिंग हील्स में तान्या काफी ग्लैमरस लग रही थीं। तान्या अपनी फिटनेस और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ रही थीं। वहीं सोहेल खान के बर्थडे पार्टी में उनके बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा भी पहुंचे। आयुष शर्मा ने पार्टी में व्हाइट शर्ट और खाकी पैंट में कूल अंदाज में नजर आए।