पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज :: सोनौली नगर पंचायत की टैक्सी स्टैंड पार्किंग संचालन के लिए पिछले वर्ष स्टैंड संचालन के लिए भूमि किराए पर लिया गया था। जिसकी समय अवधि पूरी होने के बाद अधिशासी अधिकारी ने पुराने स्टैंड को समाप्त कर नए वर्ष 2023-24 के लिए नए भूमि में स्टैंड का संचालन कराया था। फिर 20 जुलाई की शाम नगर पंचायत कर्मियों द्वारा नए स्टैंड संचालन से टेम्पू को हटवा दिया गया। जिसको लेकर अमरदीप उर्फ गुड्डू सिंह ने वरिष्ठ लिपिक सोनौली पर आरोप लगाते हुए स्टैंड संचालन को हटवाने का आरोप लगा कर अधिशासी अधिकारी सोनौली और एसडीएम नौतनवां को शिकायत पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग किया है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : फरवरी में सेफ्टी ऑडिट और जून में मॉक ड्रिल, सरकार हादसे में गलती किसकी?
अमरदीप सिंह निवासी सोनौली ने बताया की अपने करीबी व्यक्ति निवासी सोनौली के भूमि में 25,000 प्रति माह भूमि किराए पर लेकर स्टैंड का संचालन नगर पंचायत द्वारा किया जाता था।
ठेका समाप्त होने के बाद तत्कालीन अधिशासी अधिकारी द्वारा 2023-24 तक के लिए लिया गया। जिस पर करीब चार महीने संचालन के बाद 20 जुलाई दिन वृहस्पतिवार की शाम जबरिया हमारे भूमि से टैक्सी वाहनों को निकाल कर अपने करीबी व्यक्ति के भूमि पर खड़ा कर संचालन किया जाने लगा।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि अमरदीप उर्फ गुड्डू सिंह के साथ लिखा पड़ी में कुछ नही रिकार्ड मिला है। शिकायत पत्र मिला है जाच किया जा रहा है।