पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आगामी बकरीद पर्व सहित तमाम अन्य पर्व को लेकर महराजगंज जनपद में पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है.जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया बकरीद पर्व को लेकर जिले में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है. जिसमें पीस कमेटी की बैठक के द्वारा लोगों को त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई साथ ही साथ जनपद में बकरीद के दिन बिजली,पानी, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है.वही पर कानून व्यवस्था को लेकर भी शासन के तरफ से सख्त निर्देश मिले है. जिसका मजिस्ट्रेट और पुलिस के द्वारा पालन कराया जाएगा. वहीं पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में पैदल गश्त और पेट्रोलिंग की जा रही है.असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है.अगर त्यौहार के दिन किसी ने भी अराजकता फैलाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ बकरीद के दिन पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरा के जरिए संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी…
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट