Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सजेगी सोनौली,सवारे जायेगे श्रीराम जानकी मंदिर तैयारिया हुई तेज

सजेगी सोनौली,सवारे जायेगे श्रीराम जानकी मंदिर तैयारिया हुई तेज

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ सोनौली महराजगंज :भारत–नेपाल बॉर्डर के भारतीय सीमा सोनौली कस्बे में स्थित अति प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर श्रीराम जानकी मंदिर को पूरी तरह से सजाने संवारने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए शाम को मंदिर परिसर में एक बैठक भी आहूत की गई जिसमें लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। साथ ही सोनौली नगर को सजाने संवारने के साथ साथ श्रीराम जानकी मंदिर को पूरी तरह से सवारने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

बताया गया है कि भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर से लेकर प्राइवेट बस स्टैंड तक पूरी तरह से भगवा ध्वज लहरेगा। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर पंचायत में भ्रमण कर प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोगों को दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के लिए अपील किया जाएगा।

श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके लिए आज से तैयारी शुरू हो गई है।

इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे मुख्य रूप से बैठक की अध्यक्षता कर रहे महंत बाबा शिव नारायन दास, समाजसेवी संजू जायसवाल,बैजू यादव,कृपा शंकर मद्धेशिया,नंद गोपाल मद्धेशिया, प्रेम जासवाल, रवि वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल
Advertisement