पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::सोनौली सीमा पार नेपाल की रूपनदेही पुलिस ने सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 13 के विशाल जायसवाल नामक व्यक्ति के घर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड का मोबाइल फोन,पावर बैंक बरामद कर जब्त किया है।
पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही के अनुसार बरामद सभी मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 3 लाख 32 हजार है।
बता दे कि जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही में तैनात पुलिस टीम ने 40 वर्षीय विशाल जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके घर में अवैध रूप से छिपाकर रखे हुए 36 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, विभिन्न ब्रांडों के 10 सादे मोबाइल फोन और 6 पावर बरामद कर बैंक जब्त किए गए है।
जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही के पुलिस उपाधीक्षक श्यामू अर्याल ने नेपाली मीडिया को बताया कि सभी बरामद सामान और गिरफ्तार व्यक्तियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय बेलहिया भेज दिया गया है। पकड़ा गया विशाल जायसवाल का सोनौली में एक बड़ी मोबाइल की दुकान है।