नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस काफी उत्साहित नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी के अंदर लगातार बैठकों का दौर जारी हे। इस बीच सोनिया गांधी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुना गया है। शनिवार शाम को लोकसभा और राज्यसभा दोनों के पार्टी सांसदों की बैठक में उन्हें फिर से नेता चुना गया।
पढ़ें :- जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर मोदी सरकार को अब कांग्रेस ने किया चैलेंज, सोरोस के प्रत्यर्पण की क्यों नहीं करते कार्रवाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को संसदीय दल के प्रमुख के रूप में चुनने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई। इससे पहले कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी को सामने रखा जाए।