नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुवार को लोकसभा में पीएम मोदी सरकार (PM Modi government) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मनरेगा स्कीम (manarega) की आलोचना करते थे लेकिन कोरोना संकट के समय इसके जरिए ही करोड़ों परिवार को मदद मिली। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि, मनरेगा स्कीम का कई लोगों ने कुछ सालों पहले खूब मजाक उड़ाया था।
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
लेकिन संकट के समय इसके जरिए ही लोगों की मदद हुई। इसने सरकार को बचाने में सकारात्मक भूमिका अदा की। इसके साथ ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मनरेगा के बजट आवंटन में हुई कटौती पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मैं मांग करती हूं कि केंद्र सरकार (Central government) मनरेगा स्कीम के लिए बजट का आवंटन करे। काम के 15 दिनों के भीतर मजदूरों के खातों में इसकी पेमेंट पहुंच जानी चाहिए।
यदि किसी भी तरह की देरी होती है तो फिर उन्हें इसकी क्षतिपूर्ति करननी चाहिए। सोनिया गांधी ने मनरेगा स्कीम में भ्रष्टाचार की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से कहा जाना चाहिए कि उनके सालाना प्लान तब तक अप्रूव नहीं होंगे, जब तक कि वे सोशल ऑडिट नहीं कराते हैं। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि मनरेगा स्कीम के कामों के ऑडिट के लिए लोकपाल की नियुक्ति करनी चाहिए।