बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर सोनू सूद आए दिन किसी न किसी कारण के चलते ख़बरों में बने रहते हैं। वही अभी सबसे हॉट टॉपिक है, ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब होते हो मानो कोहराम सा मच गया हो। वहीं अब सोनू सूद एक बार फिर ख़बरों में आ गए हैं तथा इस बार कारण उनकी फिल्में नहीं बल्कि ट्विटर रहा है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
ट्विटर ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गजों के अकाउंट सम्मिलित हैं। हालांकि शहंशाह ने अपना ब्लू टिक वापस पा लिया है। इसके अतिरिक्त ट्विटर के इस बर्ताव को देखते हुए कई स्टार्स ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। इसी क्रम में सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोनू सूद ने किया ट्वीट
एक्टर सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा है, ‘भाई साहब को कौन समझाए ब्लू टिक खरीदना नहीं, कमाना पड़ता है।’ सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इनके ट्वीट की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
भाई साहब को कौन समझाए
Blue
ख़रीदनी नहीं
कमानी पड़ती है।— sonu sood (@SonuSood) April 22, 2023
पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल
कहा जा रहा है कि सोनू ने अपने ट्वीट के माध्यम से बॉलीवुड पर तंज कसा है, जो ब्लू टिक के लिए हाथ पैर जोड़ रहे हैं। गौरतलब है कि कल ट्विटर से ब्लू टिक हटने के पश्चात् बॉलीवुड में हलचल मच गई थी। ब्लू टिक खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी सम्मिलित थे।