Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Sony-Honda Afeela Electric Car : सोनी होंडा ने पेश की Afeela इलेक्ट्रिक कार , टेक्नोलॉजी का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा

Sony-Honda Afeela Electric Car : सोनी होंडा ने पेश की Afeela इलेक्ट्रिक कार , टेक्नोलॉजी का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sony-Honda Afeela Electric Car : अमेरिका के लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 का आयोजन किया गया है। इस शो में सोनी होंडा मोबिलिटी ने PlayStation 5 कंट्रोलर का उपयोग करके CES 2024 में AFEELA इलेक्ट्रिक कार का नवीनतम प्रोटोटाइप पेश किया। ज्वाइंट वेंचर कंपनी के सीईओ यासुहाइड मिजुनो ने कार को पेश किया। इस कार में टेक्नोलॉजी का अद्भुद मिश्रण देखने को मिलेगा। ये कार स्टेज पर रिमोट के जरिए आई। इस कार को Sony PlayStation 5 के डुअल सेंसर कंट्रोलर के जरिए स्टेज पर लाया गया था।

पढ़ें :- Harley-Davidson X440T : हार्ले-डेविडसन X440T इस दिन होगी लांच, जानें खासियत और कीमत

सेफ्टी टेक्नोलॉजी के मामले में भी इस कार का कोई जबाब नहीं है। कार में आपको Epic Games के Unreal Engine 5.3 भी देखने को मिलगा। कार के डैशबोर्ड पर आप 3D ग्राफिक्स और विजुअल के लिए इस गेम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी आपके बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए गेम्स जैसे ग्राफिक्स कार में दे रही है।

Afeela इलेक्ट्रिक कार में दो इलेक्ट्रिक मोटरें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ी गई हैं, जो 241 बीएचपी की पावर पैदा कर सकती हैं, यानी कार का कुल पावर आउटपुट 482 बीएचपी है। इन इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देने के लिए इसमें 91kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है।

Advertisement