कन्नौज। यूपी में पहले और दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। इसके बाद तीसरे चरण का मतदान आगामी 20 फरवरी को होने वाला है। इस बीच बुधवार को कन्नौज के तिरवा में समाजवादी पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक जनसभा को संबोधित किया है।
पढ़ें :- Bihar News: पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़कर पीटा
चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुलिसवालों पर बरस पड़े है। मंच के पास खड़ी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस पर अखिलेश यादव ने भड़कते नजर आए। अखिलेश यादव ने कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है। इस दौरान एक अफसर पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि तुमसे बदतमीज कोई नहीं हो सकता है।