Bप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Elections) में प्रतापगढ़ के कुंडा में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का गढ़ ढहता हुआ नजर आ रहा है। रघुराज प्रताप सिंह कि पार्टी जनसत्ता दल (Jansatta Dal) की कुंडा नगर पंचायत सीट (Kunda Nagar Panchayat seat) की प्रत्याशी उषा त्रिपाठी (Usha Tripathi) की करारी हार हुई है। वहीं, सपा की सीमा यादव चेयरमैन (Seema Yadav Chairman) बन गई हैं। जनसत्ता दल प्रत्याशी उषा त्रिपाठी (Jansatta Dal candidate Usha Tripathi) और सपा की प्रत्याशी सीमा यादव (Seema Yadav) में कांटे की टक्कर रही लेकिन, आखिरी में सपा को जीत मिली। हालांकि अभी फाइनल वोटों का आंकड़ा नहीं आया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
इस चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा नगर पंचायत सीट काफी चर्चा में रही थी। चुनाव प्रचार के दौरान राजा भैया ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला था। राजा भैया का एक ऐसा ही बयान चुनाव के समय पर जमकर वायरल हुआ था। चुनावी मंच से उन्होंने कहा था कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता है।
कुंडा विधायक व जनसत्ता दल के प्रमुख राजा भैया ने प्रतापगढ़ निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकी हुई थी। खास कर राजा भैया अपने ही क्षेत्र की कुंडा नगर पंचायत सीट में जनसत्ता दल की प्रत्याषी उषा त्रिपाठी के लिए जमकर प्रचार किया था। राजा भैया की पार्टी के उम्मीदवार उषा त्रिपाठी को सपा नेता गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव ने हराया है।