Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान हो गया है। पांच फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं, इस उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन दिया है।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन भेजकर कहा है कि 273-मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 05 फरवरी 2025 को मतदान के दिन सभी 414 पोलिग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाए। वेबकास्टिंग का लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को उपलब्ध कराया जाए। वेबकास्टिंग का लिंक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जाए और मतदान के दिन पोलिग स्टेशनों की वेबकास्टिंग का लिंक प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जाता है।
इसके साथ ही कहा, वहां पर अधिकारीगण मतदान के दिन पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखते हैं। परन्तु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों कोे वेबकास्टिंग का लिंक नही दिया जाता, जिसके कारण प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है जो कि अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक व अन्याय पूर्ण है। केके श्रीवास्तव, डा0 हरिश्चन्द सिंह एवं राधेश्याम सिंह ने यह पत्र सौंपकर तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा की है।
पढ़ें :- यूपी में बदले जा सकते हैं कई जिलों के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को मिल सकता है नया सचिव!