अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप मुझसे, मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से क्या चाहतो हो?
पढ़ें :- सीतापुर जेल में बंद आजम खान को बड़ी राहत, एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी
ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए, बस इतना ही तो रह गया है। सपा नेजा आजम खान (SP leader Azam Khan) के आगे कहा कि- बचा लो आज भी, निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो। आपको कुछ नहीं देना है सिर्फ अपने आप को हौसला देना है। जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ कि आगे बढेंगे, वापस नहीं जाएंगे। वोट डालेंगे, ये हमारा पैदाइशी हक है।
सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) ने भी पार्टी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सपा नेता आजम खान शुक्रवार को प्रचार अभियान में उतरे थे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि क्या चाहते तो मुझसे से, मेरे बेटे और बीबी से, कोई इतना ही बचा है कि कोई आए कनपटी पर गोली मारके चला जाये।
सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, क्या चाहते हो आप मुझसे और मेरी औलाद से, मेरे बच्चों से, मेरी बीवी से और मेरे चाहने वालों से क्या चाहते हो? चाहते हो कि कोई आए और कनपटी पर गोली चला कर चला जाए।
बस इतना ही तो रह गया है, बचा लो आज भी निजाम-ए-हिंद को बचा, लो कानून को बचा लो. आपको सिर्फ अपने आप को हौसला देना है। जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ के आगे बढ़ेंगे वापस नहीं जाएंगे।
पढ़ें :- जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चिन्हित की जा रही जमीन
सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) ने कहा, वोट डालेंगे यह हमारा पैदाइशी हक है और इस हक को हमारे दो बार छीना गया है। अगर तीसरी बार छीना गया तो जान लेना शायद सांसे लेने का हक भी बाकी नहीं रह पाएगा। मैं आज बहुत दूर तक के अंजाम से आगाह करने आया हूं।