लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। मुजफ्फरनगर में पत्रकारों से कहा कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी (BJP) को हराएंगे।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बसपा को लेकर क्या बोले शिवपाल?
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि बसपा (BSP)नेतृत्व को पहले बीजेपी (BJP) से दूरी बनानी चाहिए और बीजेपी (BJP) की ‘बी’ टीम के रूप में काम नहीं करना चाहिए। गठबंधन में सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे में अभी वक्त है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं।
यादव ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दौरे पर हैं। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी (BJP) को हराने के लिए ‘I.N.D.I.A.’ के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिनों में विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक होने वाली है।
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
बता दें कि विपक्षी समावेशी गठबंधन I.N.D.I.A. की 19 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने वाली है, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) समेत सभी प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। अभी तक बैठक का एजेंडा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है, लेकिन घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा मुख्य मुद्दा होगा।