Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Special Facials at Home: सिर्फ चार स्टेप में घर पर करें स्पेशल फेशियल, पाएं पार्लर जैसा निखार

Special Facials at Home: सिर्फ चार स्टेप में घर पर करें स्पेशल फेशियल, पाएं पार्लर जैसा निखार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Special Facials at Home: आज सुहागिनों का त्यौहार हरियाली चीज का है। इस मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है। हाथों में अपने पत्नी के नाम की मेहंदी लगाती है हरी हरी चुड़ियां और कपड़े पहनती हैं। सज सवार कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

इस मौके पर अगर चेहरे पर ग्लो हो न हो तो हर मेकअप फीका नजर आता है। समय की कमी या बजट की कमी के चलते अगर आप पार्लर नहीं जा पा रही हैं आज हम आपको मात्र चार स्टेप से खास फेशियल ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप पार्लर जैसा निखार घर पर ही पा सकती है। इसके फौरन आपके चेहरे पर चमक दिखाई देने लगेगी।

कीचन में मौजूद बेसन से करें फेशियल

स्टेप 1

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

क्लींजर फेशियल शुरु करने से पहले चेहरे को साफ करना बेहद जरुरी है। इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर रखने के बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करें। कम से कम पांच मिनट मसाज करने के बाद स्किन को साफ कर लें। इस क्लींजर से आपका चेहरा चुटकियों में साफ हो जाएगा।

स्टेप 2

फेशियल के दूसरे स्टेप में चेहरे को टोन करें। इसके लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर चेहरे और गर्दन पर इसे लगाएं और बीस मिनट के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी।

पढ़ें :- एक्जिमा, सोरायसिस जैसी तमाम स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है अरुगुला के तेल

स्टेप 3

चेहरे के लिए स्क्रबिंग बहुत जरुरी है। इससे चेहरे की डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है। इसके लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच पिसा ओट्स, दो चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे पूरे चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को धो लें।

स्टेप 4

बेसन का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध की मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगा लें। पंद्रह से बीस मिनट के लिए छोड़ दें। पैक सूखने के बाद पानी से धो लें।

Advertisement