Special Mango Panna Gola: गर्मियों की शान होता है आम। आम का चाहे आप शेक बनाकर पीएं, आचार बनाकर खाएं या फिर आम पना। बच्चों को आम पना पीना बहुत कम ही पसंद होता है। इसके लिए अगर आप आम पना का गोला (Mango Panna Gola) बनाकर उन्हें खिलाएंगी तो वो बहुत मजे से और मन से इसे खा लेंगे।
पढ़ें :- Recipe of brown rice biryani: संडे पर ट्राई करें स्पेशल ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका, ट्राई करें वीकेंड स्पेशल रेसिपी
आम पने के फायदे तो आप जानते ही होगें यह पाचन को सही करता है। साथ ही गर्मी के असर लू आदि में फायदा करता है। ऐसे में बच्चे स्कूल से आएं या फिर बाहर खेल कर आते है तो थोड़ी देर रुक कर उन्हें ये दें ताकि गर्मी के असर और लू आदि से राहत देता है।
आम पना गोला (Mango Panna Gola) बनाने के लिए इन सामग्रियों की जरुरत होगी-
सामग्री:
कच्चे आम – 2
चीनी – 4 टेबलस्पून
नमक: 1/2 टेबलस्पून
काला नमक: 1/2 टेबलस्पून
नींबू रस – 2 टेबस्पून
पानी – 3 कप
पढ़ें :- Masala Rajma Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मसाला राजमा की रेसिपी, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व
आम पना गोला (Mango Panna Gola) बनाने का ये है तरीका-
आम पना गोला (Mango Panna Gola) बनाने के लिए सबसे पहले आम को उबाल 15 मिनट ले ताकि वो अच्छे से पक जाये। फिर उसका छिकला उतार कर उसका पल्प(पेस्ट) बना ले। अब एक कढ़ाई में चीनी और आम के पल्प (pest) को डाल दे और धीमी आंच में उसे थोड़ी देर तक पकाये।
जब तक चीनी घुलेगी तक तब तक आम भी फ्राई हो जायेगा, अब उसमे थोड़ा पानी और नमक डालकर गाढ़ा घोल बना ले । 2 मिनट तक उसे पकाये फिर उसे ठंढा होने के लिए छोड़ दे। अब एक ग्लास में बर्फ को घिसकर उसका गोला बना ले और उसमे लकड़ी लगा दें।
ताकि उसे पकड़कर कर उसे निकाल सके। अब बर्फ के चारो आम पन्ना डाल दे और उसके ऊपर थोड़ी सी काला नमक और चल मशाला डाल दे। और आपका आम पन्ना का घोल बनकर तैयार है, ऐसे इस गर्मियों में बनाये और पुरे परिवार के साथ इसका लुफ्त उठाये।