1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of brown rice biryani: संडे पर ट्राई करें स्पेशल ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका, ट्राई करें वीकेंड स्पेशल रेसिपी

Recipe of brown rice biryani: संडे पर ट्राई करें स्पेशल ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका, ट्राई करें वीकेंड स्पेशल रेसिपी

संडे को कुछ स्पेशल लंच या डिनर में ट्राई करने का मन कर रहा है। तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है ब्राउन राइस बिरयानी का। खाने में टेस्टी होने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते है ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of brown rice biryani: संडे को कुछ स्पेशल लंच या डिनर में ट्राई करने का मन कर रहा है। तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है ब्राउन राइस बिरयानी का। खाने में टेस्टी होने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते है ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

ब्राउन राइस बिरयानी बनाने के लिए सामग्री:

ब्राउन राइस – 1 कप (भिगोया हुआ)

मिक्स वेज (फूलगोभी, गाजर, मटर, बीन्स आदि) – 2 कप

प्याज – 2 (लंबे कटे)

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

टमाटर – 1

अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच

हरी मिर्च – 1

दही – 2 टेबल स्पून

बिरयानी मसाला – 1 चम्मच

पढ़ें :- Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

हल्दी, नमक – स्वादानुसार

तेल/घी – 2 टेबल स्पून

पुदीना और हरा धनिया – थोड़ा सा

ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका

1. ब्राउन राइस को 30 मिनट भिगोकर 80% तक उबाल लें।

2. कढ़ाही में प्याज भूनें, फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें।

पढ़ें :- Recipe Paneer Thecha: आज ट्राई करें महाराष्ट्रियन फेमस रेसिपी पनीर ठेचा, कई फिल्मी सितारे हैं इसके स्वाद के दीवाने

3. टमाटर, मसाले, दही और सब्जियाँ डालें।

4. ढककर पकाएँ जब तक सब्जियाँ गलें।

5. अब पकी हुई ब्राउन राइस पर यह मसाला परतों में डालें।

6. ऊपर से धनिया, पुदीना डालें और धीमी आंच पर 10 मिनट दम दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...