जिंदगी सही मायनों में दोस्तों के साथ ही जी जाती है। दोस्ती सबसे खूबसूरत रिश्ता है। दोस्तों के बिना तो लाइफ ही अधूरी सी लगती है। चाहे वो बचपन वाली दोस्ती जब सिर्फ अपने दोस्तों से मिलने के लिए बारिश में भी स्कूल पहुंच जाते थे। नया कपड़ा से लेकर कुछ भी खरीदने पर सबसे पहले दोस्त को दिखाने की खुशी वाला मासूमियत भरा रिश्ता हो या फिर बड़े होने पर हर छोटे बड़े गम तकलीफ या खुशी में दोस्त का साथ।
पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं
सोचिए अगर दोस्त न हो तो जिंदगी कितनी बोरिंग और बेकार सी लगेगी। हम बात कर रहे इस दोस्ती को सेलिब्रेट करने के दिन के बारे में। यानि फ्रेंडशिप डे। जो अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। फ्रेडशिप डे 6 अगस्त को है।
साल 1958 में पहली बार पराग्वे में इस दिन को मनाने का प्रस्ताव दिया गया था। बाद में इस पर विचार करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रुप में मनाने का फैसला लिया।
हर साल कई देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। कई देशों में अगस्त के पहले हफ्ते में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। जिसमें भारत, सहित मलेशिया, अमेरिका और अरब अमीरात व बंग्लादेश शामिल हैं। इस दोस्ती के खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए अपने दोस्तों को खास तोहफा दे सकते है।
खूबसूरत से संदेश के साथ गिफ्ट करें पिलो कवर
पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल
इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों को खूबसूरत से संदेश वाला पिलो कवर गिफ्ट कर सकते है।
बेस्ट फ्रेंड लिखा वाला ब्रेसलेट या फिर लॉकेट
सुंदर सा दिल के आकार वाला लॉकेट या पेंडेंट सिल्वर कलर की चेन में आता है। जिसमें मैसेज लिखा होता है। आप इसे गिफ्ट कर सकते है। आज कल मार्केट में कई तरह के फोटो फ्रेम उपलब्ध हैं जिन्हे अपनी और दोस्त की यादगार फोटो के साथ गिफ्ट कर सकते है।
अगर आपके दोस्त को म्यूजिक सुनना पसंद है, तो यह ईयरबड बेस्ट Gifting Idea है। इसे पाकर आपके दोस्त की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसमें मल्टिफंक्शन कंट्रोल दिए गए हैं जिसके साथ करीब 14 घंटे तक पसंदीदा गानों को एंजॉय किया जा सकता है।
वुडन या फिर किसी यूनिक हैंडक्राफ्टेड गिफ्ट आइटम को भी आप अपने दूर बैठे दोस्त को भेज सकते हैं। जिसे वो अपने खास प्लेस पर रखकर आपको याद करता रहे और आप दोनों के बीच स्पेशल बॉन्डिंग बनी रहे।
पढ़ें :- कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा पुरुष रहते हैं अधिक खुश और जवान
वैसे तो ये काफी पुराना आइडिया है लेकिन आज भी ये काम करता है। दोस्ती पर लिखी कोई खास पोएम, स्लोगन या फिर कुछ ऐसी बात जो उसे स्पेशल फील करवाए। उसे आप किसी पिलो, टीशर्ट, बेडशीट या फिर मग पर प्रिंट करवाकर उसकी फोटो के साथ सेंड कर सकते हैं। ये गिफ्ट जरूर पसंद आएगा