Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी उठापटक शुरू हो गयी है। विपक्षी की अगली बैठक मुंबई में होने वाली है। इससे पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्ष की इस बैठक से पहले कांग्रेस और आप में मतभेद देखने को मिल रहा है। दरअसल, दिल्ली में बुधवार केा संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई।
पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
बैठक से बाहर आने के बाद अलका लांबा ने कहा कि करीब तीन घंटे तक यह बैठक चली। जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद रहे। अलका लांबा ने दावा किया कि पार्टी की तरफ से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कहा गया है। इसके साथ ही ये निर्णय लिया गया है कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर कांग्रेस लड़ेंगी।
अलका ने आगे कहा कि पार्टी के पास सात महीने बचे हैं और सभी कार्यकर्ताओं को सातों सीटों के लिए तैयारी करने को कहा गया है। अलका लांबा के इस बयान के बाद आप और कांग्रेस में मतभेद देखने को साफ मिलने लगे हैं। अलका लांबा के इस बयान के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की है। हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा। हमारी राजनीतिक मामलों की समिति और ‘I.N.D.I.A’ दल एक साथ बैठक करेंगे और इस पर चर्चा करेंगे।