Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Nitish Reddy की परफॉर्मेंस से गदगद हुए SRH के कप्तान पैट कमिंस, बोले- ‘वह शानदार और गज़ब था’

Nitish Reddy की परफॉर्मेंस से गदगद हुए SRH के कप्तान पैट कमिंस, बोले- ‘वह शानदार और गज़ब था’

By Abhimanyu 
Updated Date

PBKS vs SRH Match : पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मंगलवार को आईपीएल 2024 का 23वां मैच खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने मेजबान पंजाब को एक रोमांचक मैच में 2 रनों से मात दी। इस सीजन पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की यह तीसरी जीत रही। चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में हैदराबाद की जीत के हीरो नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) रहे, जिनकी कप्तान ने जमकर तारीफ की।

पढ़ें :- SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज ढाएंगे कहर; जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट

पंजाब के खिलाफ शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को लेकर पैट कमिंस ने कहा, ‘वह शानदार और गज़ब था, पिछले ही हफ्ते डेब्यू किया। इस हफ्ते टॉप ऑर्डर में सीधा पहुंचा. वह फील्ड में शानदार था। तीन ओवर बॉलिंग की। हमें 180 तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान था।’ बता दें कि पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद में नीतीश रेड्डी ने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे ओवर में उन्होंने तीन ओवर डाले और पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा का विकेट भी चटकाया।

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का हाल

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने में नीतिश रेड्डी (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, नीतिश के अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। वहीं, पंजाब किंग्स के लिए अर्धशदीप सिंह ने चार विकेट चटकाए। साथ ही सैम कुर्रन और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिली।

दूसरी पारी में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के दौरान सिर्फ 27 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद सैम कुर्रन और सिकंदर रजा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की। शशांक ने 25 गेंदों पर 46 और आशुतोष ने 15 गेंदों पर 33 रन जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। हालांकि, पंजाब की टीम को 2 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

पढ़ें :- PBKS vs RCB Match Today: आरसीबी की उम्मीदें अब भी जिंदा; आज पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार
Advertisement