Starbucks CEO Laxman Narasimhan resigns : मुश्किलों से गुजर रही बहुराष्ट्रीय कॉफी शृंखला स्टारबक्स ने हाल ही में नेतृत्व में बदलाव की घोषणा की है। स्टारबक्स ने मंगलवार को भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह ब्रायन निकोल को चेयरमैन एवं सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की।
पढ़ें :- Indigo Crisis : इंडिगो की 220 से ज्यादा उड़ानें रविवार को भी रद्द, सरकार बोली- रात 8 बजे तक पैसा रिफंड करें
स्टारबक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निकोल नौ सितंबर को अपनी नया दायित्व संभालेंगे। उस समय तक स्टारबक्स के मुख्य वित्त अधिकारी राहेल रग्गेरी अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगे। निकोल पिछले दो वर्षों में स्टारबक्स के सीईओ बनने वाले चौथे व्यक्ति होंगे। वह फिलहाल मैक्सिकन-प्रेरित खाद्य श्रृंखला चिपोटल के सीईओ हैं।
स्टारबक्स के मौजूदा सीईओ नरसिम्हन अपनी भूमिका से तत्काल प्रभाव से हट रहे हैं। उन्होंने मार्च, 2023 में स्टारबक्स का कार्यभार संभाला था।
इस नेतृत्व परिवर्तन ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है।