Astronaut Sunita Williams News: बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना ही पृथ्वी पर वापस लौट आया है। इसी स्पेसक्राफ्ट से दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस में गए थे, लेकिन, स्टारलाइनर में तकनीकी समस्या के चलते दोनों पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाए थे। हालांकि, स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों के बिना ही लौट आया है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारलाइनर ने 6 सितंबर को देर रात इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी और 7 सितंबर की सुबह पृथ्वी पर वापस आया। भारतीय समयानुसार आज सुबह 3:30 बजे स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हुआ। वहीं सुबह 9:32 बजे इसने अमेरिका के न्यू मैक्सिको स्थित व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में लैंड किया।
बता दें कि बीते 6 जून को नासा के के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बोइंग कंपनी के स्पेसक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर भेजा गया था। यह सिर्फ 8 दिन का ही मिशन था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी नहीं हो पायी। इस मिशन पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की निगाहें इस मिशन पर टिकी हुई थी। फिलहाल, सुनीता और बुच इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही रहेंगे। उन्हें फरवरी में स्पेसएक्स की उड़ान से वापस लाया जाएगा।