Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Stock market : इजरायल-हमास तनाव के बीच निफ्टी और Sensex गिरावट के साथ खुले

Stock market : इजरायल-हमास तनाव के बीच निफ्टी और Sensex गिरावट के साथ खुले

By अनूप कुमार 
Updated Date

 

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में हाहाकार से सेंसेक्स 1062 और निफ्टी 335 अंक गिरा, निवेशकों के 7.3 लाख करोड़ स्वाहा

Stock market : इजरायल पर हमास के अप्रत्याशित हमले से उपजे भू-राजनीतिक तनाव का असर कई क्षेत्रो देखा जा रहा है। जब हमास के आतंकियों ने शनिवार सुबह इजरायल में तांडव किया तो पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी कि इजरायल पर हमला हुआ है।  ताजा उत्पन्न हुई नई परिस्थितियों के कारण सोमवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक(Indian benchmark index), निफ्टी और सेंसेक्स (Nifty and Sensex) गिरावट के साथ खुले। सुबह 9:00 बजे, बीएसई सेंसेक्स 466.35 अंक गिरकर 65,529.28 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 142.25 अंक गिरकर 19,511.25 पर था।

पश्चिम एशिया (West Asia) में तनाव बढ़ने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार (Starting business) में स्थानीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट (Big fall in stock market) के साथ खुले। बाजार विश्लेषकों (market analysts) का मानना है कि इजरायल-हमास संघर्ष (Israel-Hamas conflict) के बीच बाजार में अनिश्चितता का माहौल है जिसकी वजह से निवेशक (investor) जोखिम उठाने से बच रहे हैं। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 407.19 अंक टूटकर 65,588.44 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 142.70 अंक के नुकसान से 19,510.80 अंक पर कारोबार (business) कर रहा था।

Advertisement