Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव-फायरिंग: एक युवक की मौत के बाद कई इलाकों में आगजनी, थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव-फायरिंग: एक युवक की मौत के बाद कई इलाकों में आगजनी, थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

By Abhimanyu 
Updated Date

Bahraich Riots Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान रविवार को माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। यहां पर महराजगंज इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग की गयी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद कई इलाकों में आगजनी की घटना सामने आयी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने13 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, बहराइच हिंसा के बाद हटाए गए डीआईजी अमरेंद्र सिंह

जानकारी के मुताबिक, हरदी थाना इलाके के रेहुआ मंसूर गांव में रविवार की शाम मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकली थी। इस दौरान जुलूस जब महराजगंज बाजार में पहुंचा और लोग जयकारा लगाते हुए अब्दुल हमीद के घर के सामने से जा रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा। जिस पर कहासुनी हो गयी और दूसरे समुदाय के लोगों ने मूर्तियों पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान हमलावरों ने एक युवक के कनपटी पर गोली मार दी।

फायरिंग में रेहुआ मंसूर गांव के राम गोपाल मिश्रा (22) की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि एक अन्य शख्स भी घायल हो गया। तमाम प्रतिमाएं पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई। पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना के बाद बहराइच में देर रात आसपास के गांवों और कस्बों में भी आगजनी की घटनाएं हुईं। देर रात शहर के अस्पताल चौराहे पर सलून शामे, कचहरी रोड व स्टीलगंज तालाब में दुकानों को आग के हवाले किया गया है‌।

लगभग दो घंटे बाद डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ पहुंची और दंगाइयों को खदेड़ा। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई की जाए। इस मामले में सीएमकी सख्ती के बाद लापरवाही बरतने वाले हरदी थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।

पढ़ें :- Bahraich Violence : 23 आरोपियों के घरों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, कोर्ट ने 4 नवंबर तक सरकार और पीड़ितों को साक्ष्य प्रस्तुत करने का दिया समय
Advertisement