Shocking News: यूपी के झांसी से बेहद अजब गजब मामला सामने आया है। यहां दो भाईयों के पुर्नजन्म की कहानी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो भाईयों की झगड़े के बाद मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनो ने दूसरा जन्म लिया। इनमें से एक भाई ने इंसान का जन्म लिया तो दूसरे भाई ने सांप का जन्म लिया। दावा किया जा रहा है कि अब सांप बनकर एक भाई दूसरे भाई को बार बार डस कर जान से मारने की कोशिश कर रहा है। ये सांप अब तक बारह बार डस चुका है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
झांसी से 35 किमी दूर चिरगांव थाना क्षेत्र के कुमहर्रा गांव रहने वाले सीताराम अहिरवार ने ऐसा दावा किया है। सीताराम का कहना है कि एक काला नाग उसकी जान लेने की बार बार कोशिश कर रहा है। ये सांप एक या दो साल में आकर उसे डस लेता है। ये सांप कोई और नहीं बल्कि उसका पिछले जन्म का भाई है।
सीताराम अहिरवार का कहना है कि उसे पहली बार तीस साल की उम्र में सांप ने डसा था। पहले उसे सपना आता है कि एक काला सांप उसे डस लेगा और फिर इसके एक या दो दिन बाद सांप सच में उसे डस ही लेता है। सांप के काटने के बाद वो प्राथमिक उपचार के साथ साथ गांव के मंदिर में जाकर झाड़ फूंक करवाकर इलाज करा लेता है और अब तक अपनी जान बचाता आ रहा है।
सीताराम का कहना है कि ये सांप कोई और नहीं बल्कि उसका पिछले जन्म का छोटा भाई है। पिछले जन्म में इन दोनों भाईयों की आपसी झगड़े में हत्या हो गई थी, जिसकी वजह से अगले जन्म में भी वो भाई सांप बनकर उसकी जान लेना चाहता है।