HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गर्भवती को ट्रेन में होने लगी अचानक प्रसव पीड़ा, आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव

गर्भवती को ट्रेन में होने लगी अचानक प्रसव पीड़ा, आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों ने गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर कर रही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों ने गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर कर रही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। ट्रेन के देरी से पहुंचने और डॉक्टरों के देर से आने के कारण आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई।

पढ़ें :- निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की अवैध सम्पत्ति और स्टाम्प ड्यूटी चोरी मामले में योगी सरकार ने दिए  जांच के आदेश

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। परिवार आरपीएफ की सराहना कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस सुबह 6:45 के बजाय दो घंटे देरी से 8:40 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। इसी दौरान बिहार के समस्तीपुर की गीता कुमारी जो अपने परिवार के साथ जयपुर से पटना जा रही थीं।

अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। प्लेटफार्म पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। महिला सिपाही रश्मि सचान और अन्य महिला यात्रियों ने प्रसूता की मदद की। डॉक्टरों के देर से आने की सूचना मिलने पर सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर प्रसव कराया। डिलीवरी के बाद डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने जच्चा और बच्चा की जांच की। इसके बाद महिला यात्री को उर्सला अस्पताल भेजा गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...