नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, सिंधिया स्कूल के 125 वर्ष होने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आज आजाद हिंद सरकार का स्थापना दिवस भी है। मैं सभी देशवासियों को इसकी भी बधाई देता हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने मुझे यहां इस गौरवमयी इतिहास से जुड़ने का अवसर दिया। उन्होंने कहा, ये इतिहास सिंधिया स्कूल का भी है और इस ऐतिहासिक ग्वालियर शहर का भी है। ऋषि ग्वालिपा, संगीत सम्राट तानसेन, श्रीमंत महादजी सिंधिया जी, राजमाता विजयराजे जी, अटल जी और उस्ताद अमजद अली खां तक, ग्वालियर की ये धरती, पीढ़ियों को प्रेरित करने वालों का निर्माण करती रही है।
पढ़ें :- चुनाव नियम में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- एकतरफा संशोधन की नहीं दी जा सकती अनुमति
साथ ही कहा, महाराजा माधो राव सिंधिया प्रथमजी की भी सोच तात्कालिक लाभ की नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाने की थी। सिंधिया स्कूल उनकी इसी दूरगामी सोच का परिणाम था, वो जानते थे कि Human Resource की ताकत क्या होती है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि माधो राव जी ने जिस भारतीय परिवहन कंपनी की स्थापना की थी, वो आज भी दिल्ली में DTC के रूप में चल रही है।
पीएम ने कहा कि, साल 2014 में जब देश ने मुझे ये प्रधानसेवक का दायित्व दिया, तो मेरे सामने भी 2 Option थे। या तो सिर्फ तात्कालिक लाभ के लिए काम करें या फिर लॉन्ग टर्म अप्रोच को अपनाएं। हमने तय किया कि हम 2 साल, 5 साल, 8 साल, 10 साल, 15 साल, 20 साल… ऐसे अलग-अलग Time Band रखकर, इनके लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा, आज हमारी सरकार को 10 साल हो रहे हैं। इन 10 वर्षों में देश ने लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ जो फैसले लिए हैं, वो अभूतपूर्व हैं। हमने देश को कितने ही Pending फैसलों के बोझ से मुक्त किया है। 60 साल से डिमांड हो रही थी कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया जाए। ये काम हमारी सरकार ने किया। 40 साल से डिमांड हो रही थी कि पूर्व फौजियों को वन रैंक वन पेंशन दी जाए। ये काम हमारी सरकार ने किया। 40 साल से डिमांड हो रही थी कि GST को लागू करना है। ये काम भी हमारी सरकार ने ही किया। दशकों से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने की डिमांड कर रही थीं। तीन तलाक के खिलाफ कानून भी हमारी सरकार के दौरान ही बना। अभी कुछ सप्ताह पहले ही लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए कानून बनाया गया है। ये काम भी दशकों से Pending था। ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ भी हमारी ही सरकार ने बनाया है।
पीएम ने कहा, मेरी कोशिश यही है कि आज की Young Generation के लिए देश में एक बहुत ही Positive माहौल बनाया जाए। एक ऐसा माहौल जिसमें आपकी जनरेशन के पास Opportunities की कोई कमी ना हो। एक ऐसा माहौल जिसमें भारत का युवा बड़े सपने देखें और उसे प्राप्त भी करें। Dream Big and Achieve Big.
पढ़ें :- Khel Ratna Nomination : मनु भाकर ने खेल रत्न मामले पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट