Sudan paramilitary groups attack : बीते कुछ महीनों से संघर्ष झेल रहे सूडान में ताजा हमलों में सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर (Omdurman City) में एक बाजार में अटैक किया जिसमें 54 लोग मारे गए। खबरों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को व्यस्त सबरीन मार्केट (Sabarin Market) में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ ((RSF) द्वारा किए गए हमले में कम से कम 158 अन्य लोग घायल हो गए।आरएसएफ की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। संस्कृति मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर (Khalid Al-Alisir, Minister of Culture and Government Spokesman) ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहत हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमले से ‘‘निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है।’’
पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा
सूडान के ‘डॉक्टर्स सिंडिकेट’ (‘Doctor’s Syndicate’) ने आरएसएफ के हमले की निंदा की। इसने कहा कि एक गोला अल-नव अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा, जहां बाजार में सबसे ज्यादा लोग हताहत हुए। इसने कहा कि अस्पताल में लाए गए ज्यादातर शव महिलाओं और बच्चों के है। साथ ही इसने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा दलों, विशेषकर सर्जन और नर्सों की भारी कमी है।
सूडान में संघर्ष अप्रैल, 2023 में शुरू हुआ था जब सेना और आरएसएफ के सदस्यों के बीच तनाव राजधानी खार्तूम और विशाल पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश के अन्य शहरों में लड़ाई में बदल गया था। पिछले सप्ताह, दारफुर के पश्चिमी क्षेत्र शहर एल फशेर के एकमात्र अस्पताल पर आरएसएफ के हमले में लगभग 70 लोग मारे गए थे।
।