लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट बैठक में आज गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया। कैबिनेट बैठक में गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। योगी कैबिनेट के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, गन्ने की ख़रीद अपेक्षा से बहुत कम क़ीमत पर हो रही है और आज तक गन्ना भुगतान की समस्या पूरी तरह हल नहीं हुई है।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, उप्र के गन्ना किसानों के समर्थन में खुला पत्रः उप्र का गन्ना किसान कई कारणों से देश के सबसे दुखी और प्रताड़ित किसानों में से एक है। सबसे पहले गन्ने की खेती की बेतहाशा बढ़ती लागत किसानों की पैदावार को लाभकारी बनने से रोक रही है।
उप्र के गन्ना किसानों के समर्थन में खुला पत्र :
उप्र का गन्ना किसान कई कारणों से देश के सबसे दुखी और प्रताड़ित किसानों में से एक है :
– सबसे पहले गन्ने की खेती की बेतहाशा बढ़ती लागत किसानों की पैदावार को लाभकारी बनने से रोक रही है;
– खड़ी फ़सल को प्राकृतिक व अन्ना पशुओं से…— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 18, 2024
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
इसके साथ ही लिखा कि, खड़ी फ़सल को प्राकृतिक व अन्ना पशुओं से बचाने का कोई सार्थक सुरक्षा कवच नहीं है। गन्ने की ख़रीद अपेक्षा से बहुत कम क़ीमत पर हो रही है। आज तक गन्ना भुगतान की समस्या पूरी तरह हल नहीं हुई है।