Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Suicide in Lucknow : लखनऊ में चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Suicide in Lucknow : लखनऊ में चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में बुधवार को एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने मौत को गले लगाने के लिए अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल (Licensed Pistol) का इस्तेमाल किया है। पुलिस के मुताबिक, युवक नशे का आदी था और उसका इलाज बीते कुछ माह से चल रहा था। इसी वजह से वह काफी परेशान रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

डीसीपी उत्तरी आर शंकर (DCP North R Shankar) ने बताया कि इंदिरानगर के हरिहरनगर में रहने वाले सत्येंद्र कुमार (Satyendra Kumar) ने बुधवार सुबह पुलिस को बताया कि उनके 18 वर्षीय भतीजे प्रत्यूष सिंह ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर जाकर जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। शव के पास से चाचा सत्येंद्र सिंह की पिस्टल भी बरामद हुई है।

गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय (Gazipur police station in-charge Vikas Rai) ने बताया कि प्रत्यूष मूल रूप से गाजीपुर जिले (Gazipur District) का रहने वाला था। वह देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वहीं पर उसे नशे की लत पड़ गई थी। जब यह बात उसके घर वालों को पता चली तो उसे लखनऊ में रहने वाले उसके चाचा सत्येंद्र सिंह (Satyendra Kumar) के घर बुला लिया था। जहां उसका बीते एक माह से कल्याण सिंह कैंसर अस्पताल (Kalyan Singh Cancer Hospital) में इलाज कराया जा रहा था। नशे की लत पड़ने से छात्र प्रत्यूष काफी डिप्रेशन में रहने लगा था।

बता दें कि बच्चों के द्वारा लाइसेंसी असलहे (Licensed Weapons) का इस्तेमाल कर आत्महत्या और हत्या करने का यह पहला मामला नहीं है। बीते कुछ दिनों में कई घटनाएं ऐसी सामने आई हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है। 8 जुलाई को कृष्णानगर में 12 वर्षीय शिवा अपने मामा की लाइसेंसी रिवॉल्वर (Licensed Revolver) से ममेरे भाई के साथ खेल रहा था। इसी दौरान फायर हो गई और शिवा की मौत हो गई। वहीं 17 जुलाई को एक नाबालिग ने अपनी मां की बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने सगे मामा मामी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
Advertisement