Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sultanpur Encounter : मंगेश यादव के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी सपा, अंतिम संस्कार में शामिल हुए MLC लाल बिहारी यादव

Sultanpur Encounter : मंगेश यादव के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी सपा, अंतिम संस्कार में शामिल हुए MLC लाल बिहारी यादव

By संतोष सिंह 
Updated Date

जौनपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। सपा का आरोप है कि पुलिस ने घर से उठाकर उसे मुठभेड़ में मार दिया था।

पढ़ें :- Sultanpur Encounter : CM योगी, बोले- ये नए भारत का नया यूपी है ,गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने वाला भुगतेगा खामियाजा

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव (Leader of Opposition in Legislative Council Lal Bihari Yadav) ने कहा कि मंगेश यादव (Mangesh Yadav) की मुठभेड़ में मौत नहीं हुई, बल्कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और बाद में उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी पर पुलिस ने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा इस मामले में मानवाधिकार आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर इंसाफ मांगेंगे। सदन में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे।

उन्होंने कहा की मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है इसलिए सरकार को उसकी आर्थिक मदद करनी चाहिए। लाल बिहारी यादव (MLC Lal Bihari Yadav) जौनपुर में मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे और मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Advertisement