Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Sumit Nagal Australian Open : सुम‍ित नागल ने अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर किया बड़ा उलटफेर, 35 साल बाद हुआ ऐसा

Sumit Nagal Australian Open : सुम‍ित नागल ने अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर किया बड़ा उलटफेर, 35 साल बाद हुआ ऐसा

By Abhimanyu 
Updated Date

Sumit Nagal Australian Open: भारत के स्टार टेनिस ख‍िलाड़ी सुम‍ित नागल (Sumit Nagal) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के पहले ही दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट में 31वीं सीड अलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हरा दिया। नागल ने यह मैच 6-4, 6-2, 7-6(5) से जीता। वह पिछले 35 साल में स‍िंंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हारने वाले भारत के पुरुष खिलाड़ी हैं।

पढ़ें :- U19 Asia Cup : फाइनल में वैभव सूर्यवंशी फेल , तूफानी शुरुआत के बाद गंवाया विकेट, मुश्किल में टीम इंडिया

इस मैच में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुम‍ित नागल (Indian tennis player Sumit Nagal) शुरुआत से दो सेटों में आगे चल रहे थे, लेकिन तीसरे दौर में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बुब्ल‍िक को मात दी। इसके साथ ही वह 1989 के बाद पहली बार ऐसे भारतीय ख‍िलाड़ी बन गए हैं, ज‍िन्होंने सिंगल्स ड्रॉ में किसी सीडेड ख‍िलाड़ी को हराया हो। सुम‍ित नागल की एटीपी रैंकिंग 137 है। इससे पहले रमेश कृष्णन (Ramesh Krishnan) ने यह कारनामा किया था।

बता दें कि इस जीत के साथ सुम‍ित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के दूसरे दौर में पहली बार प्रवेश किया है। इससे पहले 2021 में वह शुरुआती दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से 2-6, 5-7, 3-6 से हार गए थे।

Advertisement