Sev Ki Sabji Recipe: अगर वहीं सब्जियां रोज रोज खाकर खाकर बोर हो गई है तो आज हम आपको बताने जा रहे है सेव और टमाटर की सब्जी। बिल्कुल अलग सब्जी है आज तक आपने सुनी नहीं होगी।
पढ़ें :- Ragi Idli: फाइबर, आयरन से भरपूर रागी के आटे से ऐसे बनाएं इडली, सेहत के साथ साथ स्वाद में भी भरपूर
इसे घर में ट्राई करें और रोटी और चावल के साथ इसके स्वादिष्ट जायके का आनंद लें। तो चलिए बताते हैं सेव और टमाटर की सब्जी बनाने का बेहद आसान सा तरीका।
सेव की सब्जी (Sev Ki Sabji ) बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत होगी।
सेव- 1 कप
टमाटर- 2
टमाटर प्यूरी- 1/2 कटोरी
दही- 2 टी स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 टी स्पून
हल्दी- 1/2 टी स्पून
राई- 1/2 टी स्पून
साबुत जीरा- 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर- 2 टी स्पून
धनिया पाउडर- 1 टी स्पून
जीरा पाउडर- 1/2 टी स्पून
गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
कसूरी मेथी- 1 टी स्पून
हींग- 1 चुटकी
हरा धनिया कटा- 2 टेबल स्पून
तेल- 2 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार
पढ़ें :- How to make protein powder: इम्युनिटी बढ़ाएगा और दिनभर शरीर को रखेगा एक्टिव, घर में ऐसे बनाएं प्रोटीन पाउडर
ये है सेव की सब्जी ((Sev Ki Sabji )) बनाने का बेहद आसान सा तरीका-
सेव की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर सूती कपड़े से पोछ लें।इसके बाद टमाटर के बारीक टुकड़े काट लें।अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।
अब मसालों में 2 टी स्पून पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मध्यम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा और राई डालकर कुछ सेकंड तक भूनें।
इसके बाद एक चुटकी हींग डालें और तैयार किया मसाले का पेस्ट डालकर चम्मच से चलाते हुए भूनें।कुछ देर बात कड़ाही में बारीक कटे टमाटर डालकर पकाएं।अब कड़ाही में स्वादानुसार नमक डालें और ढककर पकाएं।
पढ़ें :- Quinoa Upma: डायबिटीज और पेट की दिक्कतों से परेशान लोग ब्रेकफास्ट में शामिल करें क्विनोआ उपमा
कुछ देर बाद जब टमाटर नरम हो जाएं तो इसमें टमाटर प्यूरी डालकर मिक्स कर दें।अब ग्रेवी में दही डालें और एक से दो मिनट तक पकने दें।जब ग्रेवी तेल छोड़ने लग जाए तो इसमें कसूरी मेथी मसलकरडालें।इसके बाद गरम मसाला और आधा कप पानी ग्रेवी में मिला दें।
अब ग्रेवी को तब तक पकाएं जब तक कि दोबारा तेल न छोड़ दें।इसके बाद ग्रेवी में सेव डालकर मिक्स कर दें।जब सेव नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें।ध्यान रखें कि सेव ज्यादा नरम न हों।अब स्वाद से भरपूर सेव टमाटर की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है।इसे हरी धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।