Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Splitsvilla में सनी लियोन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सगाई के बाद मेरे साथ हुआ धोखा

Splitsvilla में सनी लियोन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सगाई के बाद मेरे साथ हुआ धोखा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : सनी लियोन इन दिनों तनुज विरवानी के साथ डेटिंग रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ होस्ट कर रही हैं। सनी ने एक एपिसोड में खुलासा किया कि शादी से पहले एक्स पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया था। शो के दौरान कंटेस्टेंट देवांगिनी व्यास ने रोते हुए कहा कि सगाई के बाद उनके पार्टनर का रवैया बदल गया। इस पर सनी ने भी आपबीती बताई।

पढ़ें :- Sunny Leone के नाम से खाते में हर महीने मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपये, सच्चाई जानकर रह जाएगे हैरान

सनी ने कहा कि अपने पति से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी। मुझे अंदर से ऐसी फीलिंग आ रही थी कि कुछ तो गलत है और सचमुच गलत था। वह मुझे धोखा दे रहा था। मैंने उससे पूछा कि क्या तुम अब मुझसे प्यार करते हो तो उसने कहा, नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता। यह हमारी शादी से दो महीने पहले की बात थी। हवाई में डेस्टिनेशन वेडिंग होनी थी। ड्रेस चुन ली थी।


सब कुछ हो गया, पैसे दे दिए गए थे, सब कुछ। यह अब तक का सबसे बुरा एहसास था। मैं समझ सकती हूं तुम्हें कैसा लग रहा है। फिर भगवान ने कमाल किया और उसने मुझे एक एंजेल भेजा, मेरे अभी के पति, वह तब मेरे साथ थे जब मेरी मॉम और डैड का निधन हो गया। और तब से वह साथ हैं। सनी ने डेनियल वेबर के साथ शादी की है। कपल के 3 बच्चे निशा, नोह और अशर हैं।

Advertisement