Thalaivaa Rajinikanth’s luxurious bungalow filled with water: तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से लोगो की दिक्कतों की सामना करना पड़ रहा है। इस दिक्कत से सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत भी सामना करना पड़ रहा है।थलाइवा रजनीकांत के बंगले में पानी भर गया है।
पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत के घर के आसपास से पानी निकाला गया है। उनके स्टाफ मेंबर्स सावधानी बरत रहे हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाढ़ से कम से कम नुकसान हो। रजनीकांत घर की सेफ्टी के लिए सभी जरुरी एक्शन ले रहे हैं। हालांकि, अभी तक रजनीकांत ने जलभाव को लेकर पब्लिकली एड्रेस नहीं किया है।
बता दें कि रजनीकांत का बंगला चेन्नई में पॉश इलाका पोएस गार्डन में है। यह क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन है। यहां कई और पॉपुलर सेलिब्रिटीज, इंडस्ट्रियलिस्ट रहते हैं। और न सिर्फ रजनीकांत इस इलाके में रहने वाले बाकी लोगों को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है।
आपको बता दें कि चेन्नई में भारी बारिश से कई पेड़ गिर गए और सड़कों पर पानी भर गया है। स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कई फ्लाइट्स भी कैंसिल हुई हैं। रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है और इस वजहों से कई ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ा है।