Supreme Court will give its Verdict Today: गर्मियों की छुट्टी के बाद आज यानी सोमवार से सुप्रीम कोर्ट में कामकाज फिर से शुरू हो रहा है। पहले दिन कोर्ट में NEET UG 2024 के दोबारा आयोजन की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में कथित पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों का हवाला दिया गया है। वहीं, कोर्ट 19 बड़े मामलों पर फैसला देने वाला है।
पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियां 17 मई को शुरू हुई थीं। छुट्टियों से पहले ही 19 मामलों में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसलों को रिजर्व रख लिया था। इनमें से एक केस दिल्ली के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से जुड़ा है, जिसमें केजरीवाल ने ईडी की ओर से खुद को गिरफ्तारी करने को चुनौती दी है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है।
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार की अर्जी पर भी फैसला सुनाएगा है, इस मामले में सरकार ने सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया था। कोर्ट अकेले सोमवार को ही 19 मामलों में फैसले देगी। इसके अलावा इस पूरे सप्ताह ही कई अहम मामलों पर अदालत फैसला देने वाली है।