Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. SHUATS कुलपति की अंतरिम जमानत याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई , हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण मामले में दर्ज है केस

SHUATS कुलपति की अंतरिम जमानत याचिका पर SC आज करेगा सुनवाई , हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण मामले में दर्ज है केस

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। ईसीआई चर्च (ECI Church) में 90 हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण के मामले में ‘सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय’ प्रयागराज  (Sam Higginbottom University of Agriculture, Technology and Sciences (SHUATS) के कुलपति डॉ. आरबी लाल (Vice Chancellor Dr. RB Lal) की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सहमति दे दी है। आज इस मामले में सुनवाई होगी। डॉ. आरबी लाल (Dr. RB Lal) ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की है।

पढ़ें :- UP News: सीएम योगी ने 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

जानें क्या है मामला?

फतेहपुर के सदर कोतवाली (Sadar Kotwali of Fatehpur) 20 से 25 दिसंबर के बीच शुआट्स (SHUATS) के पूर्व छात्र सर्वेंद्र विक्रम सिंह और हरिहरगंज संजय, वीरेंद्र, मलवां के सत्यवान की ओर से धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें शुआट्स के कुलपति आर बी लाल (Dr. RB Lal) समेत कई आरोपी हैं। कुलपति की ओर से चारों मुकदमों को खारिज किए जाने और अग्रिम जमानत की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल है। हाईकोर्ट की अब एक खंडपीठ चारों मामलों की एक साथ सुनवाई कर रही है। चारों में फैसला सुरक्षित है। अब डॉ. आरबी लाल (Dr. RB Lal)  ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है।

Advertisement