Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nikay Chunav: बूथ पर अचानक तेज आवाज से सहम गए बसपा सुप्रीमो मायावती के सुरक्षा गार्ड, जानें पूरा मामला

UP Nikay Chunav: बूथ पर अचानक तेज आवाज से सहम गए बसपा सुप्रीमो मायावती के सुरक्षा गार्ड, जानें पूरा मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) समेत सभी दलों के नेता और मंत्री अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए मतदान (Vote) करने पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर पहुंच रहे हैं।

पढ़ें :- 'अब भाजपा भी जाने वाली है...,' बांदा में बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा दावा

बसपा सुप्रीमो के सुरक्षा गार्ड तक डर गए

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी गुरुवार को मतदान किया। मतदान करने जा रही थी इस दौरान अचानक ऐसी तेज आवाज हुई की बसपा सुप्रीमो के सुरक्षा गार्ड तक डर गए।

पैरों से टकराएं गुब्बारे को देख सभी लोगों ने राहत की सांस ली

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह लखनऊ स्थित मॉल एवेन्यू बूथ संख्या 24 पर मतदान करने पहुंची थी। इस दौरान मायावती अपने सख्त सुरक्षा घेरे के बीच चल रही थी कि तभी अचानक तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर कुछ देर के लिए तो वहां मौजूद सभी लोग डर गए। दूसरे ही पल पैरों से टकराएं गुब्बारे को देख सभी लोगों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि बीएसपी ने शाहीन बानो को प्रत्याशी बनाया है।

लखनऊ शहर को 110 वार्डों में बांटा गया है। वार्ड का नेतृत्व पार्षद करते हैं। जीते हुए पार्षद महापौर के अधीन काम करते हैं। इनमें से 37 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 2017 में 58 पार्षद थे जबकि 2012 में 44 पार्षद थे।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने कैसरगंज समेत छह प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी की, जानें किसको कहां से मैदान में उतारा
Advertisement