Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर सुप्रिया सुले ने किया पलटवार, कहा-डीएनए मेरे जैसा ही है…

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर सुप्रिया सुले ने किया पलटवार, कहा-डीएनए मेरे जैसा ही है…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायल की तरफ से लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। कई देश इजरायल का समर्थन भी कर रहे हैं। इस युद्ध के बीच भारत में भी सियासी हलचल बढ़ी हुई है। एनसीपी चीफ शरद पवार के बयान से सियासी सरगर्मी भी तेज हो गयी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने एनसीपी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि, शरद पवार, सुप्रिया सुले को हमास के साथ लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे। असम के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब सुप्रिया सुले ने भी पलटवार किया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि, भाजपा का व्यवहार महिलाओं के प्रति अनुचित है।

पढ़ें :- Loksabha Chunav 3rd Phase Voting : पीएम मोदी, अमित शाह और शरद पवार ने डाला वोट; सुबह नौ बजे तक 10.57 प्रतिशत मतदान

सुप्रिया सुले ने कहा कि, मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा डीएनए एक ही है। आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है। मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं। मैं हैरान हूं कि उनकी महिलाओं के प्रति सोच कैसे बदली है। ऐसा लगता है कि भाजपा का उन पर कुछ ज्यादा ही प्रभाव पड़ा है। भाजपा आईटी सेल को पहले यह समझना चाहिए कि शरद पवार ने क्या कहा है और उन्हें उनका (शरद पवार) पूरा बयान सुनना चाहिए।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि, एनसीपी चीफ शरद पवार इजरायल-हमास युद्ध को लेकर कहा था कि फ़िलिस्तीन की पूरी जमीन है और इजरायल ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इजरायल बाहरी है और जमीन फिलिस्तीन की है। शरद पवार के इसी बयान पर असम के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है।

 

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार
Advertisement