HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Sun tan: घर में मौजूद इन चीजों को चेहरे पर लगाएं, धूप से कितनी ही झुलसी हो स्किन तुंरत मिलेगा सनटैन से छुटकारा

Sun tan: घर में मौजूद इन चीजों को चेहरे पर लगाएं, धूप से कितनी ही झुलसी हो स्किन तुंरत मिलेगा सनटैन से छुटकारा

नौकरीपेशा या अन्य कामों के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। तपती तेज धूप में स्किन का झुलस जाना आम समस्या है। क्योंकि स्कूल, कालेज और जॉब करने वाली महिलाओं और लड़कियों को यह समस्या हो ही जाती है। ऐसे में कुछ घरेूल उपायों से धूप से डैमेज हुई स्किन को रिपेयर किया जा सकता है।

नौकरीपेशा या अन्य कामों के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। तपती तेज धूप में स्किन का झुलस जाना आम समस्या है। क्योंकि स्कूल, कालेज और जॉब करने वाली महिलाओं और लड़कियों को यह समस्या हो ही जाती है। ऐसे में कुछ घरेूल उपायों से धूप से डैमेज हुई स्किन को रिपेयर किया जा सकता है।

पढ़ें :- ईशा अंबानी फेसवॉश की जगह लगाती हैं ये चीजें, चंद दिनों दिखेगा फर्क डेड स्किन हटेगी, नेचुरली ग्लो के साथ आएगा चेहरे पर निखार

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके सनस्पॉट को हल्का और हाइपरपिंग्मेंटेशन को ठीक कर सकते है। इसके लिए एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। जब फेसपैक सूख जाए तो इसे धो लें।

इसके अलावा कच्चे दूध और हल्दी से भी राहत पा सकती है। कच्चा दूध में सनस्पॉट या हाइपरपिंग्मेंटेशन को कम करने के गुण पाये जाते है। इसके लिए आधा कप कच्चा धूध में एक चौथाई हल्दी पाउडर मिला कर चेहरे पर लगा लें। सूख जाए तो इसे ठंडे पानी सेधो लें।

नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है। नारियल तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड अच्छी मात्रा में होता है। जो यूवीए और यूवीबी किरणों से होने वाली सूजन को कम करने में हेल्प करता है। इसके लिए नारियल तेल को लगा कर स्किन में सोखने दें। दही और टमाटर से भी सनटैन से छुटकारा पा सकती है। इसके लिए टमाटर को कद्दूकस करके या इसका रस निकाल कर दही में मिक्स करके लगा लें। पंद्रह मिनट बाद चेहरा धो लें

पढ़ें :- Benefits of applying curd on face: स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करके चेहरे पर निखार लाता है कच्चे दूध का दही
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...