Surya Gochar 2025 : आत्मा के कारक और ग्रह मंडल के राजा भगवान सूर्य के गोचर का राशियों पर विशेष असर पड़ता है। कुंड़ली में सूर्य देव की शुभ उपस्थिति जातक को राजा बना देती है। सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य को सम्मान, लीडरशिप, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का कारक माना जाता है।
पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, मनोकामना पूरी होगी
ज्योतिष शास्त्र में के अनुसार, सूर्य देव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव अप्रैल माह में नक्षत्र परिवर्तन (April Me Surya Gochar) करने वाले हैं और ग्रहों के राजा सूर्य देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होने वाला है। आइए जानते हैं।
मेष में गोचर करेंगे
सूर्य देव अप्रैल माह में अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने वाले हैं। ग्रहों के राजा 14 अप्रैल को प्रात: काल 3 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे। सूर्य देव के इस गोचर का कुछ राशियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है। खासकर तीन राशियों का अच्छा समय शुरू होने वाला है। तीन राशियों के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों पर अप्रैल में सूर्य के मेष राशि में गोचर का बहुत सकारात्मक असर होने वाला है। इस गोचर से नौकरी या व्यवसाय में सफलता प्राप्त मिलेगी। जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सूर्य देव का मेष राशि में गोचर सिंह राशि के जातक के लिए अनुकूल रहने वाला है। भाग्योदय का कारण बन सकता है। धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। विदेश यात्रा की योजना भी बन सकती है। कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
पढ़ें :- Brihaspati Margi 2026 : देवताओं के गुरु बृहस्पति 2026 में होंगे मार्गी , इन राशियों की किस्मत बदलेगी
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
सूर्य देव का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातक के लिए शुभ हो सकता है। सूर्य देव के प्रभाव से मान सम्मान बढ़ेगा और पिछले समय में की गई मेहनत के फल प्राप्त होने लगेंगे। कारोबार में भी लाभ कमाने का अवसर प्राप्त होगा। माता और पत्नी के परिवार से संबंध बेहतर होने से अच्छा समय बिताएंगे।